बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उन्नीस हजार विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र जांच संपन्न

महासमुंद- राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ’बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम’ 14 नवंबर से 15 दिसंबर तक का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए डोमन सिंह, कलेक्टर महासमुन्द एवं डाॅ. एन. के. मण्डपे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुन्द के निर्देशन में एवं डाॅ मंजूषा चन्द्रसेन नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण के मार्गदर्शन में जिले के कार्यरत समस्त नेत्र सहायक अधिकारी ने जिले के 472 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत 29,607 विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया है। जिसमें 06 वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग तक के 672 विद्यार्थियों में दृष्टिदोष पाया गया है। इन विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार विटामिन ए की कमी वाले 626 विद्यार्थी पाये गये। बच्चों के आँखें में होने वाले अन्य बिमारियाँ की पहचान की गई ।



