छत्तीसगढ़रायगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने छात्राओं को वितरित किया सरस्वती सायकल

रायगढ़ ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने विकासखंड पुसौर के शास.उच्च.मा.वि.तेतला और जतरी के 86 छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत कक्षा नवमीं की छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से निर्धन परिवारों के बच्चों को विशेष लाभ मिल रहा रहा है। आवागमन सुविधा के अभाव में शिक्षा से वंचित होने वाली बालिकाओं के लिए सरस्वती सायकिल योजना वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने सभी बालिकाओं को बधाई देते हुए पूरे मनोयोग से शिक्षा हेतु समर्पित होने के लिए कहा और पूरे राज्य में विद्यालय व अपने माता-पिता के साथ विकासखंड पुसौर का नाम उज्जवल करने के लिए प्रेरित किया।

बालिका शिक्षा को नई दिशा देने और उनके बेहतरी के लिए इन दिनों सारंगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नवमीं के छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत सायकल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय जशपुर (कछार) के बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। प्राचार्य एस.आर.पटेल ने बताया कि 95 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है। सरस्वती सायकिल योजना उन बच्चों के लिए वरदान है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ये सायकिल उन छात्राओं को दिया गया जो लम्बी दूरी पैदल चलकर अपनी भविष्य संवारने के लिए विद्यालय पहुंचती हैं। उन्होंने बताया कि अब स्कूल आने के लिए बेटियां पैदल नही चलेंगी और आवागमन की तमाम समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिल जाएगी। सायकिल मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर दिखाई दे रहा था। अभाव के कारण पढऩे की लालसा होने के बावजूद नहीं पढ़ पाने की मलाल अब सरस्वती सायकिल योजना के कारण नहीं होगी। बेटियां अब उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी भविष्य को सुखद एवं बेहतर बना सकेंगी।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!