खरसिया। निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत वर्ष 2020-21 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली पात्र 44 छात्राओं को सायकल का वितरण शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के करकमलों से किया गया।
गौरतलब है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित किया जाता है।
इसी क्रम में शिक्षा सत्र 2020-21 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के कक्षा नवमीं में पढ़कर वर्तमान में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत पात्र 44 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष टेकराम चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप पटेल और विद्यालय प्राचार्य सुधीन राम भगत के करकमलों से किया गया। इस दौरान अतिथियों ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस दौरान विद्यालय के गोकुल प्रसाद नायक, मनोज कुमार कुजूर, लिबिर साय किंडो, राजेश कुमार पटेल, अखिलेश कुमार मिश्रा, कृष्ण गोपाल पटेल, गिरधारी लाल वर्मा, श्रीमती मोनिका वर्मा, श्रीमती तारा नायक, श्रीमती बसंती टोप्पो, अनूप कुमार टोप्पो, महेंद्र प्रताप सिंह राज, जनेश्वर खरे, शैलेंद्र कुमार धिरहे, प्रवीण चतुर्वेदी, जया राम राठिया, लक्ष्मी नारायण भोय, राजेन्द्र कुमार स्नेही आदि शिक्षक-शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित रहे।