जिला परिक्रमा

मानवता की मिसाल बने रायगढ़ जिलेंवासी…

मानवता की मिसाल बने रायगढ़ जिलेंवासी…

रायगढ़वासियों की दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास के आगे कोरोना ने टेके घुटने …

( थैक्यू कप्तान साहब…नाम हीं नहीं काम भी रहा संतोषजनक…)

AD

जरूरतमंदों की मदद में आगे आने पर रायगढ़ पुलिस की राह हुई आसान…

जिला रायगढ़ दानवीर का शहर है, यहां आज भी जरूरतमंदों की मदद के लिए एक नहीं सैकड़ों हाथ आगे आते हैं । कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन होने से रायगढ़ के छोटे-बड़े उद्योग, निजी फार्म आदि में काम बंद हो गया जिससे असहाय, बेसहारा लोगों के साथ रायगढ़ के मेहनतकश लोगों को भी जरूरतमंद कहा जाने लगा ।

कई समाजसेवी संगठन एवं शहर के सामर्थ्यवान आगे आकर जरूरतमंदों को मदद कर रहे थे । ऐसी जानकारी भी मिली है कि रायगढ़ पुलिस के थाना/चौकी प्रभारीगण व स्टाफ आपस में रूपये जमाकर एवं अपने निकटतम व्यक्तियों से भी मदद लेकर थाने की पेट्रोलिंग एवं डायल 112 के माध्यम से सड़कों, धार्मिक स्थलों के बाहर, अनाथालय, बाजार में सराय लेकर रहने वालों की मदद किया जा रहा था । इसी बीच कई लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर भोजन, चाय आदि वितरण में लग गये जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढी और इस कार्य की जिम्मेदारी जिला पुलिस को दे दी गई । ऐसे में काफी संख्यां में जिले के मेहनतकश लोगों के समक्ष भी रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता बढ़ने लगी और ना चाहते हुए भी वे अपने थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से राशन आदि की मदद की गुहार करते । ऐसे जरूरतमंदों की मदद पूरी करना पुलिस अधिकारियों के लिए भी मुश्किल भरा था परंतु यह वक्त क्षण में निकल गया जब यहां के दानवीरों ने इस मुश्किल घड़ी में रायगढ़ पुलिस को जरूरतमंदों में वितरण के लिए पका हुआ भोजन, सुखा राशन, मास्कड, सैनिटाईजर आदि उपलब्ध कराया जाने लगा । अभी भी कई पुलिसवाले बगैर किसी मदद के अपनी इच्छा शक्ति से जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं । ऐसे कुछ विभाग, फर्म एवं सज्जनों का नाम आज मीडिया के सदस्यों से साझा किया जा रहा है जिनके सहयोग से यह जनसेवा का कारवां आगे बढ़ता जा रहा है परन्तु कुछ ऐसे सज्जन भी हैं जिनका नाम इस सूची में नहीं है ।

AD

इन फर्म,समाजसेवियों ने आगे आकर थाना क्षेत्रों के लिए की मदद

कोतवाली क्षेत्र – (1) अनूप बंसल – फ़ूड पैकेट (2) द्रोपती रामदास फाउंडेशन – फूड पैकेट+मास्क (3) गायत्री मन्दिर ट्रस्ट-फूड पैकेट (4) चक्रधर बाल सदन – फ़ूड पैकेट (5) सलीम नियारिया- सेनेटाइजर (6) पुलिस परिवार पुराना पुलिस लाइन रायगढ़- राशन ।
थाना चक्रधरनगर क्षेत्र –
(1) जिंदल – सेनेटाईजर (2) मनीष उदासी सिंधी कॉलोनी पक्की खोली – सेनेटाईजर (3) मेडिकल शॉप – ग्लुकॉन डी, दस्ताना (4) प्रदीप सिंह – मास्क (5) श्री रोशन अग्रवाल – टच साबून (6) चक्रधरनगर बाल सदन – फूड पैकेट (7) इंकम टैक्स अधिवक्ता – फूड पैकेट (8) गोदडीवाला सिंधी समाज – फूड पैकेट (9) श्री संजय अग्रवाल – राशन (10) श्री विजय अग्रवाल – राशन ।
थाना कोतरारोड़ क्षेत्र –
(1) अमित बंसल – राशन (2) बजरंग अग्रवाल – राशन (3) गोपाल सिंह ठाकुर- राशन (4) महेश शर्मा – राशन (5) सुरेन्द्र अग्रवाल – राशन (6) प्रमोद सिंह – मास्क साबुन (7) प्रदीप सिंह – मास्क (8) राजकुमार अग्रवाल – सैनिटाइजर
चौकी जूटमिल क्षेत्र

(1) श्री सुनील लेन्ध्रा-राशन (2) श्री रंजू – सेनेटाइजर (3) श्री प्रदीप सिंह- मास्क (4) श्री संजय अग्रवाल- मास्क (5) श्री रोशन अग्रवाल – साबुन (6) श्री शिखर अग्रवाल – फ़ूड पैकेट (7) इनकम टैक्स वकील संघ – फ़ूड पैकेट (8) श्री सुनील रामदास अग्रवाल – फ़ूड पैकेट एवं राशन ।
पुसौर क्षेत्र
(1) नगर पंचायत पुसौर – राशन (2) NTPC लारा – मास्क (3) राजेश पटेल – राशन (4) विनोद पटेल – राशन

थाना डोंगरीपाली क्षेत्र

(1) चौहान समाज- मास्क, साबुन, सेनिटाइज़र, राशन, फ्रुट्स (2) रहसो भोई – राशन (3) मनोज अग्रवाल- चावल (4) नेहा मेडिकल स्टोर बरमकेला- मास्क, सेनिटाइज़र

बरमकेला थाना क्षेत्र

(1) श्री रति राम सिंह सब इंजीनियर जल संसाधन, श्री राबेर्ट तिर्की पटवारी, श्री जय मंगल पटेल सब इंजीनियर बरमकेला, रमेश अग्रवाल रायगढ़ – चावल, दाल (2) बरमकेला के सभी राशन व्यापारी – चावल, दाल, आलू, तेल (3) मिनी पटेल संचालक हमर ढाबा – पका खाना (4) श्रीगोपाल अग्रवाल – मास्क (5) बरमकेला पुलिस परिवार – मास्क, सब्जियां । (6) शर्मा क्लॉथ स्टोर एवं अग्रवाल समाज – सुबह शाम का नाश्ता, चाय ।

थाना कापू क्षेत्र
(1) श्री शिव गुप्ता किराना दुकान, श्री कीर्ति सिदार ग्राम सलका, श्री विजय राठिया ग्राम कन्द्रजा – चावल, दाल (2) श्री सचिन शर्मा कापू – मास्क/सैनिटाइजर ।

थाना पूंजीपथरा क्षेत्र
(1) नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी तराईमाल – राशन, बिस्किट, पानी पाउच, मिक्चर, मास्क (2) बी.एस. स्पंज आयरन बंजारी तरईमाल – राशन (3) स्केनिया कंपनी पूंजीपथरा – राशन (4) महामाया किराना स्टोर पूंजीपथरा – राशन (5) रुपानाधाम कंपनी – राशन (6) रूपेश पटेल कोड़केल तमनार – राशन (7) अजय रोलिंग कंपनी – राशन (8) यू लाईफ टेलर्स – मास्क

चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र – (1) सांई किराना स्टोर, बाकारूमा – राशन

खरसिया क्षेत्र – (1) बाबा के सेवक परिवार – सुखा राशन , पुड़ी सब्जी (2) रोटरी क्लब – पुड़ी सब्जी । (3)- लायन्स क्लब – मॉस्क, सेनेटाइजर , ग्लब्स । (4) सेंट जॉन स्कूल – खाना पैकेट । (5) गणेश सिंधी – नास्ता पैकेट । (6) दिलीप अग्रवाल – पानी , लीची जूस। (7) मेघानी परिवार – खाना पैकेट । (8) बालाजी होंडा शो रूम – खाना पैकेट। (9) बार एसोसिएशन- पुड़ी सब्जी , पानी। (10) मेडिकल एसोसिएशन- ग्लब्स । (11) रामखिलावन जैसवाल – सूखा राशन। (12) अपना बाजार – सूखा राशन । (13) ICICI बैंक – सेनेटाइजर । (14) वनांचल केयर स्टॉफ – सूखा राशन । (15) बिन्नी सलूजा – पुड़ी सब्जी , चश्मा । (16) कबीर आश्रम – नास्ता । (17) बंटी सोनी – नास्ता । (18) मोहन इलेक्ट्रिकल – बिस्किट । (19) ठाकुर होटल रंजीत – खाना । (20) अग्रवाल एजेंसी – बिस्किट । (21) साधुराम रघुवीर प्रसाद – नास्ता । (22) अजय बंसल , मानस बंसल -सेनेटाइजिंग टनल चौकी खरसिया (23) DB पावर प्लांट – सेनेटाइजिंग टनल थाना खरसिया

रायगढ़ शहर –

(1) गल्ला व्यापारी संघ, चेम्बर ऑफ कामर्स, मारवाड़ी महिला समिति, राइस मिल संघ से राशन (2) सब्जी विक्रेता संघ, पत्रकार संघ – सब्जी (3) सिख समाज, अग्रवाल समाज , केशरवानी महिला समिति , चौहान समाज – पक्का भोजन (4) श्रीमती पदमा मनहर , आईसीआईसीआई बैंक , कृषि विभाग, मेडिकल एसोसिएशन – मास्क, सेनिटाइजर । (5) श्री संजय तिवारी हिंडाल्को, श्री नवीन फ्गोट अडाणी, श्री रावीव सिंह जिंदल, श्री रूपेश पटेल मिलूपारा – राशन, मास्क, सेनेटाईजर ।

रायगढ़वासी जिले को कोरोनावायरस से मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस परिवार ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास के साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि इस वायरस जिले में प्रवेश नहीं हुआ है । इसी तरह रायगढ़वालों की एकता उनकी इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास के जरिये हम कोराना से जंग में सफलता प्राप्त कर लेंगे और कोराना हमारे जिले में घुटने टेकने पर मजबूर हो जायेगा।

AD

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!