छत्तीसगढ़रायगढ़

एसपी अभिषेक मीना के जनदर्शन पर दिये निर्देशों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

● स्टेशन चौंक पर नशीली इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार…..

● आरोपी से 135 नग नशीली इंजेक्शन, बिक्री रकम और मोटर सायकल जप्त…..

● एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…..

रायगढ़ । गत दिनों दुर्गा चौक, जूटमिल में आयोजित जनदर्शन पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना वार्डवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं, शिकायतों का निराकरण किया गया था । जनदर्शन में वार्ड पार्षदों तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा नवयुवकों द्वारा प्रतिबंधित एवं नशीली इंजेक्शन का उपयोग करने की बात एसपी श्री मीना के संज्ञान में लाया गया था जिस पर एसपी श्री मीना द्वारा जनदर्शन में उपस्थित एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश कुमार पटेल को नशीली दवाई और इंजेक्शन बेचने वालों पर मुखबिर लगाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा क्षेत्र में अपने मुखबिर एवं स्टाफ को नशा करने वाले युवकों पर निगाह रखकर उन्हें नशीली दवाईयां बेचने वालों के संबंध में जानकारी जुटाने निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में दिनांक 04/03/2022 के रात्रि करीब 21:00 बजे थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली कि स्टेशन चौंक रोड़ के पास एक व्यक्ति नशीली दवाइयां इन्जेक्शन बिक्री के लिये घूम रहा है । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी थाने की उप निरीक्षक मानकुंवर व हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ कार्रवाई के लिये रवाना हुये । स्टेशन चौंक पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिए अनुसार संदेही व्यक्ति जो मोटर सायकल होण्डा सीडी 110 CG 13 X-4094 के पास खडा था जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बरेन हलदर पिता रविन्द्र हलदर उम्र 25 वर्ष साकिन संजय नगर बैंक कालोनी बोइरदादर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया। जिसे एनडीपीएस कार्रवाई की जानकारी लेकर उसके मोटर सायकल पर टंगे थैला को विधिवत चेक किया गया। जिसके बैग में 27 पैकेट Butraum-2 इंजेक्शन (USP-2MG प्रत्येक पैकेट में 55 नग) कुल 135 नग मात्रा 135 ML कीमती 1458/ रूपये व 650/ रूपये नगद बिक्री रकम मिला । आरोपी द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से इंजेक्शन की बिक्री करना बताया जिससे 27 पैकेट Butraum2 इंजेक्शन कुल 135 नग ,बिक्री रकम और मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 22 (ख) NDPS Act के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।

रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई मनीष नागर के साथ उप निरीक्षक मान कुवंर, प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, प्रेम सिंह राठिया, विनोज लकडा की शामिल थे ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!