छत्तीसगढ़रायगढ़

तीन सवारी छात्रों की बाईक हुई दुर्घटनाग्रस्त

नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने कि अनुमति न दे पालक…

रायगढ़। प्रैक्टिकल परीक्षा दिलाने के बाद स्कूल से वापसी के दौरान तीन सवारी छात्रों की मोटर सायकिल मोड़ में ऐसी दुर्घटनाग्रस्त हुई कि उनको घर की बजाए अस्पताल पहुंचना पड़ गया। हैरत की बात यह है कि बाईक को 14 बरस का छात्र चला रहा था। यह हादसा पूंजीपथरा क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार दोपहर जिला चिकित्सालय में पूंजीपथरा थानान्तर्गत ग्राम देहरीडीह के महेंद्र पिता चंद्रभान राठिया (18 वर्ष), आशीष आत्मज निर्मल राठिया (14 वर्ष) और परमानंद वल्द पूरन राठिया (15 वर्ष) को घायल अवस्था में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो मामला सड़क दुर्घटना का निकला। बताया जाता है कि तीनों छात्र राबो हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं। ग्यारहवीं कक्षा के छात्र महेंद्र का गुरुवार सुबह प्रैक्टिकल एग्जाम होने पर वह बजाज प्लेटिना मोटर सायकिल लेकर घर से स्कूल गया था।

परीक्षा होने के बाद अपरान्ह तकरीबन 12 बजे महेंद्र के साथ आशीष और परमानंद भी बाईक में सवार हुए और दोस्त से मिलने हर्राडीपा जाने रवाना हुए। गाड़ी को नाबालिग आशीष चला रहा था। बाईक सवार तीनों स्कूली छात्र आपस में बतियाते हुए गदगांव मोड़ पर पहुंचे ही थे कि रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गई और तीनों गिर गए। इस हादसे में आशीष के पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई तो महेंद्र के चेहरे में गंभीर चोटें आते ही खून निकलने लगा। वहीं, परमानंद को मामूली चोटें आई। एक्सीडेंट हुए तीनों छात्रों को एम्बुलेंस से केजीएच लाया गया और डॉक्टर उनका सघन उपचार कर रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!