

रायगढ़ । सरिया नगर के युवा कांग्रेस नेता अमित सिन्हा को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। युवा कांग्रेस नेता अमित सिन्हा के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर युवा वर्गों में भारी उत्साह है।

बता दें कि युवा कांग्रेस नेता अमित सिन्हा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही साथ कांग्रेस के लिए सक्रिय रुप से अपनी भागीदारी निभाते हुए कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि आज विधायक प्रकाश नायक ने उनको नगर पंचायत सरिया में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद एक तरफ जहां युवक प्रिया वासियों में उल्लास का माहौल है तो दूसरी बार अमित सिन्हा ने विधायक एवं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी जवाबदारी को जनहित के लिए समर्पित करना बताया।




