
- सुटूपाली में बना संकटमोचन बजरंगबली व आदिशक्ति समलाई मंदिर
पुसौर। रायगढ़ विधानसभा पुसौर क्षेत्र के ग्राम सुटूपाली में संकटमोचन बजरंगबली और माँ समलाई मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाजपा नेता गौतम अग्रवाल शामिल हुए। जहाँ विधिवत पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। वही आयोजन समिति, युवा क्लब और ग्रामवासियों को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
गौरतलब है कि सुटूपाली में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक अनुष्ठान, हवन आहुति के साथ शनिवार से प्रारंभ होकर सोमवार को संपन्न हो गया। वहीं मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समय मंत्रोच्चारण करते पुरोहित, कीर्तन करती मंडली, जयकारे लगाते युवक और बजरंगबली के भक्तिमय गीत गातीं महिलाएं और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। राजेश थानापति ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन गांव की कन्याएं और महिलाएं जल भरकर कलशयात्रा में शामिल हुई। वहीं बेदी पूजन, नगर परिभ्रमण, अन्नाधिवास सहित अन्य कार्यक्रमों के बाद विश्व शांति के लिए हवन एवं आहुतियों के साथ प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं ने बजरंगबली व माँ समलाई की आराधना की।
युवा क्लब ने दिखाया अपना जज्बाग्रामीणजन युवा क्लब की सराहना करते हुए बता रहे है कि इस मंदिर के निर्माण से प्रांगण को सुसज्जित करने तक के कार्य में विशेष योगदान दिया है। इस गांव में बजरंग बली का मंदिर नहीं होने से श्रद्धालुओं को पूजापाठ करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। समस्त ग्रामवासियों, युवा क्लब व श्रद्धालुगण के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ।
तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन19 फरवरी शनिवार से 21 फरवरी सोमवार तक तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन हुआ जिसमें प्रथम रात्रि सास्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गाहक – वाहक, द्वितीय रात्रि पाला और तीसरी रात नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जैसे अनेकानेक कार्यक्रमो के माध्यम से बढ़ी धूमधाम से व उल्लास के साथ किया जा रहा है।
इनकी रही विशेष उपस्थितिउक्त अवसर पर भाजपा पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमेश छपरिया, कोड़ातराई पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित साव, भाजपा वरिष्ठ नेता जगन्नाथ प्रधान, पूर्व पुसौर मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल महामंत्री संजय सिंह, जनपद पंचायत सदस्य गौरांग साव, युवा नेता जैमिनी गुप्ता, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व सरपंच विराट गुप्ता , पूर्व सरपंच प्रेमसागर गुप्ता, पूर्व उप सरपंच मित्रभानु गुप्ता, राजेश थानापति, बाघाडोला सरपंच लेकरु देहरी, चतुर सिदार,रघुमणी सेठ, प्रभाकर गुप्ता, सुबल गुप्ता, पुरोहित उमेश शर्मा, आंनद, तरुण प्रधान, नेपाल बारीक, गुरुदेव गुप्ता, दुखनाशन, हंसराम पटेल, प्रेमशंकर गुप्ता, दुर्गेश मालाकार, दीपक मालाकार, सहित भक्तगण मौजूद थे।




