
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः काल अपने घर में जावेद खान सो कर उठे और कुछ दवाइयां लेने के बाद पुनः आराम करने चले गए। फिर जब परिजनों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‘जावेद खान नहीं रहे’ की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले व परिजनों समेत क्रिकेट खिलाड़ियों में शोक व्याप्त है। वही उनके मित्रों एवं परिजनों को उनके इंतकाल की सूचना पर आश्चर्य हो रहा है। जावेद खान हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे रहते थे। उनका नेक दिल विचार और सहयोगात्मक व्यवहार के कारण वे पूरे जिले में काफी चर्चित व्यक्ति रहे हैं। जिले के क्रिकेटरों के लिए वे गॉडफादर के रूप में जाने जाते थे।

असहाय बच्चों के लिए उन्होंने हमेशा सहयोग किया है। जिले में उनकी पहचान हर किसी की मदद करने के रूप में रही है।
जावेद खान के जाने से लगभग हर व्यक्ति का दिल टूटा है इंसानियत के बेजोड़ मिसाल हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले जावेद के जाने से आज पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त है।

सारंगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट में जावेद खान को दी गई श्रद्धांजलि
रायगढ़ क्रिकेट जगत के सितारे खिलाड़ियों के सहयोगी भाई जावेद खान को सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में क्रिकेट स्पर्धा आयोजन के दरमियान आयोजन समिति के संयोजक गोल्डी नायक एवं खिलाड़ियों ने उनके एकाएक इंतकाल हो जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।




