सीएम हाउस के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
रायपुर । सीएम हाउस के पास मंगलवार देर रात में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की। युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी, और वह “रायपुर पुलिस को तब पता चलेगा” कहकर चीखने लगा। वो खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला था, तभी पुलिसकर्मियों ने युवक से पेट्रोल से भरा बोतल और माचिस छीन लिया। उसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवक का नाम श्रेयांश कुकरेजा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही युवक पर कुछ आरोपियों ने मारपीट की थी। इसके बाद उसने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत की। लेकिन पुलिस कार्रवाई से वह असंतुष्ट था। अब सुमित इस बात से परेशान है कि पुलिस ने हत्या का प्रयास, चाकू से हमला और अपहरण कर ले जाकर पीटने की वजह से गंभीर धाराओं में युवकों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।
अब अफसर इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि जिस मामले को लेकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, उस मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले श्रेयांश कुकरेजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर रही है।