प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: छाल थानांतर्गत ग्राम महाराजगंज निवासी जयप्रकाश राठिया पशु चिकित्सा विभाग में कर्मचारी है। विगत मंगलवार को जयप्रकाश अपने 19 वर्षीय बेटे धोबीलाल और परिवार के साथ छिछोरेउमरिया में परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। धोबीलाल अपने एक दोस्त के साथ हाल ही में खरीदी नई मोटर सायकिल को सर्विसिंग कराने रायगढ़ आया था। शाम को चमचमाती बाईक लेकर दोनों युवक रायगढ़ से छिछोरे उमरिया जाने निकले। दुपहिया वाहन सवार धोबीराम पुसौर बस स्टैंड के पास पहुंचा था तभी सामने ट्रैक्टर को जाते देख वह उसे ओवरटेक करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा कि ट्रॉली से उसका कंधा टकरा गया।
फिर क्या, शारीरिक सन्तुलन बिगड़ते ही वह मोटर सायकिल से नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन, बेकाबू बाईक सवार धोबीराम अपने दोस्त के साथ गिर गया। इस दुर्घटना में नाली किनारे पत्थर से धोबीराम का सिर ऐसा टकराया कि उसकी हालत गंभीर हो गई। वहीं, उसका मित्र सकुशल बच गया। तदुपरांत, घायल युवक को एम्बुलेंस से पुसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां रातभर इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो पाया। ऐसे में बुधवार तड़के पुसौर से रेफर करने पर जीवन और मौत के बीच जूझने वाले धोबीराम को जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया था, इसलिए डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल,अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।