छत्तीसगढ़रायगढ़

शहर के चौक-चौराहों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस ने बनायी योजना, ITMS सिस्टम से लैस होंगे ट्रैफिक सिग्नल…सिग्नल तोड़ते ही सीसी कैमरा काटेगा वाहन चालक का चालान…

रायगढ़। शहर के चौक-चौराहों में रेड सिग्नल तोडऩे वाले और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर सीसी कैमरा नजर रखेगी। नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों की पहचान कर तत्काल उनका चालान काटेगी और वाहन नंबर के जरिये उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मैसेज भी भेजेगी। यह सब आईटीएमएस सिस्टम से संभव होगा जिसे रायगढ़ में लागू करने ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।

यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए नियमों को तोड़कर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं होगी। आने वाले दिनों में चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी नहीं, बल्कि चौराहों पर लगे आईटीएमएस सिस्टम से लैस आधुनिक कैमरे नियम तोडऩे पर वाहनों का चालान करेंगे। वाहन चालक यातायात के नियमों को तोड़ नहीं पाएंगे। इस सिस्टम के तहत 300 मीटर तक की क्षमता रखने वाले हाईटेक कैमरों में निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने पर या बिना हेलमेट, सीट बेल्ट समेत यातायात के अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के जरिए सीसीटीवी कैमरे से ही चालान हो जाएगा।

इतना ही नहीं, चालान होने के तुरंत बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर इसका मैसेज भी पहुंच जाएगा। नियमों को लेकर बेपरवाह हैं लोग रायगढ़ शहर भले ही महानगर के तर्ज पर विकसित हो रहा है और यहां ट्रैफिक का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है मगर यहां के लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर अब भी लापरवाह दिखाई देते हैं। रेड सिग्नल होने के बावजूद फर्राटे के साथ आगे निकल जाना यहां के वाहन चालकों की फितरत सी बन गई है। जागरूकता के तमाम अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की लेकर गंभीर नहीं आते हैं।

नई व्यवस्था लागू होने के बाद ऐसे लापरवाह चालकों पर नकेल कसना आसान हो सकेगा। गर्मी से पहले हो सकती है शुरुआत स्पेशल डिवाइस के जरिए शहर के प्रमुख चौराहों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। शहर के इन सभी चौराहों पर लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरों में चौराहे से गुजरने वाले सभी वाहनों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा। आपको बता दें इस प्रोजेक्ट का ताना बाना पूरी तरह से बुना जा चुका है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो गर्मी महीने के पहले इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। इससे जहां एक तरफ बेलगाम रफ्तार से दौडऩे वाली वाहनों पर लगाम कसी जाएगी तो साथ ही नियमों के पालन को लेकर लोग फिक्रमंद रहेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!