माण्ड पुल में दुर्घटना कारण क्या…?

माण्ड पुल में दुर्घटना कारण क्या…?

सडक़ के निर्माण को लेकर खुब सियासत बाजी हुआ लोगों के परेशानियों को दूर करने की बारी पर जिम्मेदार के जिम्मेदारी से दुबकते देखे ही होगे हां हम बात कर रहे है रायगढ़ से खरसिया के मध्य से गुजरने वाली NH49 का भस्मासुर के तरह सड़क मध्य मे हाई टेशन टावर राहगीरों को दे रहा है टेशन…सबु के चाचा मंचो पर श्रेय लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते पर जमीनी हकीकत से आप सभी वाकिफ है न क्या हो हो रहा है…

अभी हाल फिलहाल मे खरसिया कोल्ड्रिंग एजेंसी का ड्रायवर देवलाल डनसेना(गीधा निवासी) महेन्द्र पीकप क्रमांक CG13AE- 4731 को लेकर रायगढ जा रहा था NH-49 माण्ड नदी पुल के मध्य 08 तारीख को करीब शाम 05:00 बजे पंहुचा था कि सामने रायगढ तरफ से

एक इनोवा क्रमांक JH01CH- 3612 का चालक अपने वाहन का तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वाहन महेन्द्र पीकप क्रमांक CG13AE- 4731 को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया वहीं पर पीकप क्षतिग्रस्त हो गया, वाहन चालक देवलाल डनसेना गंभीर रुप से घायल हो वाहन मे फंस गया था मिनकेतन कुमार पटेल और सिदार सिंह सिदार के पलटी वाहन को सीधा कर दरवाजा को तोड़कर दोनों पैर में चोंट लगा देव लाल डनसेना को बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले मे प्राथमिक उपचार उपरांत सिविल हास्पिटल से बिलासपुर भेजे गया। खरसिया थाना मे अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटा कि आखिर किन परिस्थितियों पर दुर्घटना हुआ…




