खरसिया

धूँ-धूँ कर जली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दुकानें

धूँ-धूँ कर जली रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दुकानेंसिलेंडर फटने से होने वाली बहुत बड़ी अनहोनी से बचा शहरनितिन अग्रवाल @खरसिया – पुराने टेलीफोन एक्सचेंज एवं रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित फलों की दुकानों में भीषण आग लगते ही नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।चूँकि फल की दुकानें पूरी तरह बाँस,ठठरे आदि से बनी हुई थी अतः देखते ही देखते चंद ही मिनटों में दुकान आग की चपेट में आ गयी एवं सब कुछ जलकर खाक हो गया।उक्त फल दुकानों के पीछे पुराना टेलीफोन एक्सचेंज एवं बी एस एन एल टावर लगा हुआ है।टॉवर के केबल आदि में भी आग पकड़ने से फल विक्रेता का आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वॉक करने वाले कुछ युवकों के द्वारा आग की लपटें फल दुकान के पीछे देखी गयी।इसके बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गयी।घटनास्थल स्थित दुकानों में बड़ी मात्रा में फलों के साथ साथ प्लास्टिक के बने कैरेट तथा मिनरल वॉटर,फ्रीज आदि मौजूद थे।घटना स्थल पर एक कमर्शियल सिलेंडर भी था जो धूँ धूँ कर जलने लगा किन्तु एक बड़ी दुर्घटना से शहर बच गया।घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के अग्निशामक दल के द्वारा मौके पर मौजूद होकर आग पर काबू करने का पूरा प्रयास किया गया एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर उपस्थित हो गए।घण्टों आगजनी के बीच जिंदल स्टील वर्क्स(मोनेट) और आर के एम पॉवर की फायर ब्रिगेड इन सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।जे एस डब्ल्यू (मोनेट) एवं आर के एम के फायर फाइटर्स नगर के लिए बने देवदूतजे एस डब्ल्यू एवं आर के एम के फायर फाइटर्स नगर के लिए देवदूत की तरह साबित हुए।पिछले पंद्रह दिनों में यह आग लगने की दूसरी घटना है।पिछले दिनों दयाल हाउस गोदाम में लगी आग में भी जे एस डब्ल्यू की दमकल टीम ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई थी।कई किलोमीटर दूर स्थित होने पर भी समय पर नगर के भीतर पहुँचना इन उद्योगों की तत्परता का प्रबल उदाहरण है।दुकानदारों का भारी नुकसान,बाहर आया दिल का दर्दउक्त आगजनी से पीड़ित दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ है।उक्त दुकानों में दुकान में स्थित फ्रीज,कूलर,मिक्सर-ग्राइंडर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ साथ बड़ी मात्रा में फल जलकर खाक हो गए।मंत्री उमेश पटेल ने दिया क्षतिपूर्ति का आश्वासनमंत्री उमेश पटेल के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ितों से मिलकर उन्हें क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष को इस हेतु निर्देश दिया,पुलिस, प्रशासनके अलावा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जिन्हें आग लपटों से नगर को बचाया उनको बधाई शुभकामनाएं दिए।पोस्ट ऑफिस के बाहर गुमठियां आज भी योग्य लोगों को नहींमुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत इन छोटे ठेले,टपरियों आदि के व्यक्तियों के लिए ही पोस्ट ऑफिस के बाहर गुमठियों को निर्माण किया गया था परंतु उक्त गुमठियां राजनैतिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।आज भी उन गुमठियों में अनेक दुकानें सड़ रही हैं एवं दैनिक रोजी रोटी कमाने वाले कुछ लोग नगर पालिका की तरफ आस लिए देख रहे हैं किंतु निराश ही हाथ लगी है और कहीं उक्त स्थान को किराए पर लेकर वहाँ अपनी आजीविका चला रहे हैं।युवा भी सहयोग हेतु आगे आयेउक्त घटना के मर्म को समझते हुए दो युवा व्यवसायियों ने गुप्त रूप से दुकान संचालक की सहायता करने घोषणा की।नगरपालिका कर्मीयों की सर्वत्र सराहनावैसे तो नगरपालिका में कोई विशेष दमकल कर्मी नहीं है फिर भी नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा अग्निशमन विभाग का बखूबी संचालन किया जा रहा है।घटना स्थल पर चंद मिनट पर पहुँच कर ही नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा आग पर काफी हद तक काबू पा लिया।जिसके वजह से नगर पालिका के तैयारियों की सर्वत्र सराहना है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!