छत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें

एयरपोर्ट निर्माण का सपना टूटा,छत्तीसगढ़ में तीन नए एयरपोर्ट लेकिन रायगढ़ का नाम नहीं…

रायगढ़।एयरपोर्ट का सपना देख रहे रायगढ़ को एक बार फिर झटका लगा है। केंद्रीय विमानन मंत्री ने देश में 16 नए एयरपोर्ट खोले जाने की घोषणा की है जिसमें छग से तीन हैं। लेकिन इसमें रायगढ़ का नाम नहीं है। दस साल पहले रायगढ़ में एयरपोर्ट प्रोजेक्ट प्रारंभ हो गया था। बड़े उद्योगों की स्थापना के बाद रायगढ़ जिले का महत्व राष्ट्रीय परिदृश्य में बढ़ गया है। हिंडाल्को, जेएसपीएल,अडाणी,जेएसडब्ल्यू,अंबुजा, एसईसीएल जैसी दिग्गज कंपनियों के प्लांट या कोयला खदानें रायगढ़ में हैं।

वर्ष 2011 में तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया ने कोंड़ातराई में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का प्रोजेक्ट प्रारंभ किया था। चार गांवों की जमीनें भी अधिग्रहित की गईं। लेकिन और 400 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने में नाकामी के कारण एयरपोर्ट प्रोजेक्ट धरा का धरा रह गया। उनके बाद कलेक्टर मुकेश बंसल ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास किए थे। लेकिन उसके बाद प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को देश में 16 नए एयरपोर्ट को लेकर बयान दिया। पीएम गति शक्ति के तहत इन प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

इस सूची में छग से मध्यप्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्डों के नाम हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में नौ, राजस्थान में एक और महाराष्ट्र में दो प्रोजेक्ट शामिल हैं, लेकिन सूची से रायगढ़ को पूरी तरह हटा दिया गया है। इससे रायगढ़ की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं।

अधिग्रहित जमीनें भी वापस नहीं एयरपोर्ट के लिए औरदा,जकेला और कोंड़ातराई समेत चार गांवों में जमीनें अधिग्रहित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से कई बार अफसर भी दौरा करने पहुंचे लेकिन अतिरिक्त भूमि की मांग होने पर प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा, तब से मामला ठंडे बस्ते में है। सरकार ने भी रायगढ़ एयरपोर्ट के लिए इच्छाशक्ति नहीं दिखाई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!