छत्तीसगढ़रायगढ़

तालाब में मछली मारने के विवाद पर युवक का कत्ल

रायगढ़। तालाब में मछली मारने की बात को लेकर उपजे विवाद में एक युवक ने अधेड़ ग्रामीण पर इस कदर डंडे बरसाए कि जख्मी ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार है। कत्ल का यह मामला केडार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी झामलाल मार्को ने बताया कि केडार से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गंजाईभौना निवासी केशव कुमार सिदार आत्मज चुन्नीलाल (38 वर्ष) बीते 2 मई की शाम गांव के तालाब से मछली मारकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान गांव के घुण्डू सारथी ने कहा कि मछली मारने से तालाब गन्दा होता है, इसलिए आइंदा ऐसा न करे तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। घुण्डू और केशव को आपस में उलझते देख गांव के दो लोगों ने समझाने की कोशिश भी की।

वहीं, शोर शराबे की भनक लगने पर घुण्डू का रिश्तेदार हरिलाल सारथी (22 वर्ष) वहां पहुंचा और आक्रामक हो गया। हरिलाल को पता चला कि विवाद घुण्डू से हुआ तो वह बौखला उठा और डंडे से केशव पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। लोगों ने बीचबचाव कर घायल केशव को उसके घर ले गए और मामला गांव का होने पर थाने में इसकी शिकायत तक नहीं की गई। घरेलू उपचार में ठीक नहीं होने पर केशव को समीपस्थ बिलाईगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां सघन इलाज के बावजूद हालत में लगातार चिंताजनक गिरावट को देख चिकित्सकों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।

ऐसे में सिदार परिवार ने वाहन व्यवस्था कर केशव को राजधानी ले जाकर एम्स में दाखिल कराया, लेकिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत केशव ने आखिरकार रविवार को दम तोड़ दिया। फिलहाल, रायपुर से तहरीर आने पर केडार पुलिस मर्ग कायमी के बाद 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करेगी। बताया जाता है कि एम्स में केशव की मौत की खबर सुनते ही हरिलाल सिदार पकड़े जाने के डर से भाग निकला है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!