रायगढ़। तालाब में मछली मारने की बात को लेकर उपजे विवाद में एक युवक ने अधेड़ ग्रामीण पर इस कदर डंडे बरसाए कि जख्मी ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार है। कत्ल का यह मामला केडार थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी झामलाल मार्को ने बताया कि केडार से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गंजाईभौना निवासी केशव कुमार सिदार आत्मज चुन्नीलाल (38 वर्ष) बीते 2 मई की शाम गांव के तालाब से मछली मारकर घर वापस जा रहा था। इस दौरान गांव के घुण्डू सारथी ने कहा कि मछली मारने से तालाब गन्दा होता है, इसलिए आइंदा ऐसा न करे तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। घुण्डू और केशव को आपस में उलझते देख गांव के दो लोगों ने समझाने की कोशिश भी की।
ऐसे में सिदार परिवार ने वाहन व्यवस्था कर केशव को राजधानी ले जाकर एम्स में दाखिल कराया, लेकिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत केशव ने आखिरकार रविवार को दम तोड़ दिया। फिलहाल, रायपुर से तहरीर आने पर केडार पुलिस मर्ग कायमी के बाद 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करेगी। बताया जाता है कि एम्स में केशव की मौत की खबर सुनते ही हरिलाल सिदार पकड़े जाने के डर से भाग निकला है।