
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक सम्मानित कर दिये विभाग से विदाई….

रायगढ़ । आज दिनांक 31.01.2022 को पुलिस विभाग में सेवारत रहते अधिवार्षिकी-आयु 62 वर्ष पूर्ण कर रहे उप निरीक्षक जोगीराम भार्गव एवं सहायक उप निरीक्षक विमल यादव को पुलिस कार्यालय में एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए ससम्मान विदाई दिया गया है । सेवावितृत्त हो रहे जोगीराम भार्गव कोरबा जिले से रायगढ़ स्थानांतरण पर आकर रक्षित केन्द्र में सेवाएं दे रहे थे । वहीं सहायक उप निरीक्षक विमल यादव थाना सरिया में पदस्थ थे । विदाई कार्यक्रम दौरान एडिशनल एसपी लखन पटले तथा प्रभारी रक्षित निरीक्षक गिरधारी साव तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे ।




