रायगढ़।पुसौर थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलारी निवासी बालमुकुंद सिदार पिता श्यामलाल सिदार (49 वर्ष) अज्ञात कारण से रविवार की सुबह गांव के बाहर बबुल पेंड़ में फांसी लगा लिया था। जिससे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दिया। जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि किन कारणों से फांसी लगाया है। पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच, डॉ से पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।