खनिज विभाग ने अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जब्त किये 19 ट्रेक्टर, ट्रक,ट्रेलर…
मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में कलेक्टर भीम सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण, पर नियंत्रण के लिए संघन कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम,जिला खनिज अधिकारी को रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिजों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को खरसिया09, कोतरा रोड02, चक्रधर नगर03, नाका टिमरलगा01,कोसीर 04 में खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रक एवं ट्रेलर को जब्त कर थाना में रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि निरंतर आगे भी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को रेत,कोयला,चूना पत्थर,डोलोमाइट माफियों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए है।