सतपथी परिवार के कहने पर धर्मेंद्र जब अशोक विहार कॉलोनी पहुंचा तो पता चला कि अजीत ने चौथी मंजिल के अपने कमरे में सीलिंग फैन में सफेद रंग के गमछे का फंदा बनाया और चारपाई में चढ़ते हुए उसमें झूलकर अपनी जान गंवा दी। मृतक का एक पैर जमीन तक पहुंच चुका था तो दूसरा पांव चारपाई में था। फिर क्या, महेंद्रा शो रूम के कर्मचारी की फांसी में लटकती लाश मिलने की खबर अशोक विहार कॉलोनी सहित ढिमरापुर इलाके में फैलते ही वहां सनसनी फैल गई। दूसरी तरफ, इसकी भनक लगते ही टीआई मनीष नागर ने प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा को मौके पर भेजा।
पुलिस ने फंदे में झूलते शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया तो मृतक की मोबाईल फोन कर साथ सुसाईड नोट बरामद हुआ। सुसाईड नोट में लिखा है कि मैं अपने आपसे परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का दोष नहीं है।
बहरहाल,कोतवाली पुलिस मर्ग कायमी के उपरांत अब मृतक के मोबाईल फोन का कॉल डिटेल खंगालते हुए छानबीन कर रही है, ताकि खुलासा हो सके कि उसकी खुदकुशी की पीछे की वजह आखिर क्या है…