अघरिया महासभा में सीएम बघेल मुख्य अतिथि
शहीद नन्द कुमार पटेल के नाम से रायपुर मार्ग का नामकरण पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के अभिनन्दन से गदगद है। इसके साथ ही महासभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेहमान होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार अघरिया समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी के विशाल महासभा का आयोजन ग्राम पैता (बसना) में होना है । जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी गण रायपुर विधान सभा भवन पहुंचे थें, अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के आग्रह पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मुख्य मंत्री से उनके कार्यालय में समय सुरक्षित करवा सभी सामाजिक पदाधिकारियों को मंत्री उमेश पटेल भेंट करवाये।
विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक ने सभी सामाजिक पदाधिकारियों के साथ रहकर विधानसभा कार्यवाही को दिखाया एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था किये। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सभी सामाजिक बन्धुओं को कहा कि मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत चर्चा कर महासभा के तिथि तय करेंगे, सामाजिक बन्धुओं ने मंत्री जी से 22 मार्च रविवार का दिन चयन करने आग्रह किया गया । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक सहमति दिया गया। जिस पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी पदाधिकारी गदगद मन से उन्हें धन्यवाद दिये, मंत्री जी के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, कसडोल विधायक शकुंतला साहू,बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय, शिव डहरिया मंत्री का भी विशेष सहयोग सानिध्य मिला। अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल को शहीद नन्द कुमार पटेल जी के नाम से रायपुर के मार्ग को रखने एवं उनकी मूर्ति लगाने के निर्णय पर आभार स्वरूप अभिनन्दन पत्र सौंपा गया।
केंद्रीय समिति की ओर से भुवनेश्वर पटेल, गेशमोती पटेल,द्वारिका पटेल,दीनदयाल पटेल,प्रेमशीला नायक, अवध पटेल,हरप्रसाद पटेल,देवेन्द पटेल,तुलसीराम नायक,ब्रम्हानन्द पटेल,भूपेंद्र नायक, कामता पटेल, चंद्रकांती पटेल उपस्थित थे।