आगामी बजट में युवाओं के लिए 09 हजार करोड़ का प्रावधान करे सरकार, साय ने मुख्यमंत्री से की मांग…
रायपुर। प्रदेश में आगामी बजट की तैयारियां जोरों पर है, मुख्यमंत्री लगातार विभागीय मंत्रियों की बैठक ले रहे हैं। इस दौरान प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। भूपेश बघेल को लिखे पत्र में साय ने, मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र के बिंदु नंबर 4 में प्रदेश के 10 लाख युवाओं को 2,500 रुपए प्रति महीने मासिक भत्ता देने का वादा याद दिलाया है।
साय ने कहा, अखबारों में विज्ञापन व बड़े-बड़े होर्डिंग्स के माध्यम से 10 लाख युवाओं को भत्ता देने की बात कांग्रेस प्रमुखता से कही थी। पिछले 3 वर्षों के बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान नहीं है। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ ने इसके लिए कुछ युवाओं से फार्म भरवाना भी शुरू किया है, परंतु अब तक किसी को भी भुगतान नही किया गया है।इस बात को लेकर प्रदेश में निराशा का माहौल है।
सरकार को अपने वादे के अनुरूप अब 3 वर्षों का प्रति युवा को 90 हज़ार का भुगतान करना है। भत्ते की राशि 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह ढाई हजार के हिसाब से प्रतिवर्ष 3 हज़ार करोड़ होती है। 3 वर्षों में लंबित राशि 9 हज़ार करोड़ हो चुकी है।
साय ने बघेल से युवाओं के लिए नए रोजगार के माध्यम का सृजन करने के साथ-साथ आगामी बजट में उनके भत्ते के लिए कम से कम 9 हज़ार करोड़ का प्रावधान करने की मांग की है।