खरसिया -चिरायु योजना के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के जरूरतमंद बच्चों का 44 तरह की बीमारियों का उपचार नि:शुल्क कराया जाता है।
सिविल हॉस्पिटल खरसिया से बच्चे हो रहे है लाभान्वित सरकार की महत्वकांक्षी चिरायु योजना दिनो-दिन बच्चो के ईलाज के लिए वरदान साबित हो रहा है। चिरायु टीम के द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में जाकर 0 -18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। हाल ही में खरसिया ब्लाक की चिरायु टीम द्वारा आदर्श प्राथमिक शाला खरसिया जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी जिसमें माही निषाद नाम की कक्षा दूसरी की बच्ची बहुत ही एनीमिक पायी गई जिसें चिरायु टीम के सदस्यों के द्वारा तत्काल ही स्कूल से सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर हीमोग्लोबिन की जॉच कराया गया, जिसमे बच्चे का हीमोग्लोबिन 5.7 ग्राम पाया गया। बच्चे की स्थिति एवं जॉच रिपोर्ट देखकर सिविल अस्पताल खरसिया के प्रभारी डॉ दिलेश्वर पटेल के द्वारा तुरंत ही बच्चे को भर्ती कराकर ब्लड ट्रॉस्फ्युजन की व्यवस्था की गई। बच्ची का ईलाज डॉ दिलेश्वर पटेल द्वारा किया जा रहा है। चिरायु टीम में उपस्थित सदस्यों डॉ खीरसागर पटेल (आयुष मेडिकल ऑफिसर), डॉ ममता साहू (आयुष मेडिकल ऑफिसर) एवं शिवकुमार राठिया (फॉर्मासिस्ट) के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन करके जहाँ एक और बच्चो का ईलाज करवाकर लाभान्वित किया जा रहा है।
वही सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ दिलेश्वर पटेल के द्वारा भी सिविल अस्पताल के लोगों को लाभ पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। विकासखण्ड खरसिया में चिरायु के साथ ही अन्य योजनाओं के द्वारा लाभ दिलाने में डॉ अभिषेक पटेल (बी.एम.ओ.) एवं सूरज पटेल (बी.पी.एम.) की भूमिका भी सदैव सराहनीय रहती है।
सिविल अस्पताल खरसिया के सुविधाओं के बारे में जागरूक खरसिया विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शक में खरसिया विधानसभा के समस्त नागरिको के उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर प्रदान किया जा रहा है।