स्वामी विवेकानंद की जन्म तिथि पर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस,युवाओं के आदर्श को एनएसएस परिवार ने किया याद…
राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में विविध कार्यक्रम संपन्न किए जाते हैं परंतु इस वर्ष कोरोना के तीसरे लहार की वजह से स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध की वजह से उक्त दिशा निर्देश का पालन करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को सांकेतिक रूप से मनाया गया तो कहीं-कहीं वर्ष वर्चुअल आधार पर राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम मनाया गया और उनके बताए मार्ग तथा संदेश को आत्मसात करते हुए स्वयं के व्यक्तित्व को राष्ट्र के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठ भोजराम पटेल के संयोजन में विद्यालय के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो जी के विशेष उपस्थिति में विद्यालय के प्रधान पाठक कुमार साहू,वरिष्ठ व्याख्याता किरण कुमार पटेल मंजू पटेल, चंद्रशेखर पटेल, फणींद्र कुमार पटेल, ज्योति देवांगन, चंद्रकांता सिदार, नीलम मालाकाार, रीता चौहान रामेश्वर डनसेना एवं माध्यमिक प्रखंड से सुधा बाला नायक, किरण पटेल, मनोज पटेल तथा एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवकों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल द्वारा स्वामी जी के जीवन चरित्र एवं संदेशों को बताया गया प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवन में उतार कर अपने भविष्य को गढ़ने का आह्वान छात्र -छात्राओं को किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक कुमार साहू द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन यात्रा एवं दर्शन व चिंतन पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया वहीं श्रीमती मंजू पटेल तथा किरण कुमार पटेल ने भी अपने-अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से स्वामी विवेकानंदजी के व्यक्तित्व प्रेरक संदेशों को याद करते हुए उनके बताए गए जीवन उपयोगी संदेशों को ग्रहण कर देश के लिए श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया गया ।
विद्यार्थियों को वितरित किया गया विवेकानंद साहित्य
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय एनएसएस परिवार की ओर से स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र चिंतन और संदेशों पर आधारित विवेकानंद साहित्य वितरित किया गया तथा इसे स्वयं पढ़ने व औरों को भी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराने के हेतु प्रेरित किया गया वहीं उत्कृष्ट काम करने वाले स्वयंसेवकों को केरियर गाइडेंस पुस्तक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।