कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तरप्रदेश, बढ़ेगी मुश्किलें…
नई दिल्ली । पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 13 से 15 जनवरी के दौरान और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में 12 से 14 जनवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, और चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग इलाकों में ठंड के मौसम की संभावना है।
इसके अलावा, अगले 4-5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में रात और सुबह के घंटों में कुछ अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, ‘दो ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 16 जनवरी से पहली बार उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके साथ ही 16 और 17 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है साथ ही अगले 2-3 दिनों के लिए आस-पास के मैदानी इलाकों में छिटपुट होने का अनुमान है।’
आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया कि 13 जनवरी तक ओडिशा में बारिश होगी। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली/ओलों के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं।’