घर के बाहर बैठे बुजुर्ग से कहा- तुम्हारे कंधे में कीड़ा है, हटाने के बहाने सोने का ताबीज लेकर भागा…
कवर्धा-पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपी।छत्तीसगढ़ के कवर्धा में झांसा देकर बुजुर्ग से लूट करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग के कंधे में कीड़ा होने का झांसा देकर गले में पहने उनके सोने का ताबीज लूट लिया था। पुलिस ने आरोपी से लूटा गया ताबीज बरामद कर लिया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, आदर्श नगर निवासी तिरित यादव 7 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे घर के पास पड़ोस में ही बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक देवार मोहल्ला की ओर से आया और उनसे बोला कि तुम्हारे कंधे में कीड़ा बैठा है। इसके साथ ही हटाने लगा। इसी बीच तिरित यादव ने अपना कंधा झटका। तभी युवक उनके गले में काले धागे में पहना सोने का लॉकेट काट लिया और भाग निकला।इसके बाद तिरित यादव ने अपने बेटे तुकाराम यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उसने थाने जाकर FIR दर्ज कराई। इस पुलिस ने जांच शुरू कि और संदेह के आधार पर देवार पारा के भोला देवार को पकड़ लिया। पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों से पहचान कराने पर लूट की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके घर से लूटा गया सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया।