छत्तीसगढ़ के साथ-साथ रायगढ़ जिले में भी कोरोना संक्रमण पूरे शबाब पर है, नतीजतन लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है, ताकि स्थिति विस्फोटक न हो सके। इस दौरान रविवार को 2 हजार 413 सैंपल कलेक्ट किया गया था, जिसमें 226 लोग संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में 18 से कम उम्र के साथ महिला-पुरुष और बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं, अब फिर 342 मरीज एक रोज में मिलने से लोग दहशतजदा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायगढ़ शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 100 नए केस मिले हैं। वहीं लोइंग में 46 मरीजों के अलावे घरघोड़ा में 33 केस, सारंगढ़ में 5 केस, खरसिया में 26 केस, पुसौर में 21 प्रकरण, लैलूंगा में 14 केस, तमनार में 11 केस, बरमकेला में सबसे कम 2 तो धरमजयगढ़ क्षेत्र से 17 लोग संक्रमित हुए है। इस तरह रायगढ़ अंचल में कुल 342 लोग फिर कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हुए हैं।
नाईट कफ्र्यू का भी नहीं हो रहा पालन
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियात के तौर नाईट कफ्र्यू भी लगाया गया है, ताकि इस महामारी का कहर कम हो सके, लेकिन इसका कड़ाई से पालन नहीं हो पाने के कारण हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो ही रहा है। चूंकि, अभी भी काफी लोग मास्क लगाने से परहेज करते हुए सोशल डिस्टेंस को भी फॉलो नहीं रहे हैं, लिहाजा लगातार केस बढ़ रहा है, जो कि चिंतनीय है।
कोर्ट में भी हुआ कोरोना विस्फोट
रायगढ़ अर्बन में सर्वाधिक लोग कोरोना के कोहराम की चपेट में आ रहे हैं। यही नहीं, अब जिला न्यायालय में भी कोरोना विस्फोट होने से खलबली मच गई है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने बताया कि न्यायालय से जुड़े कई लोग संक्रमित निकले, जिसमें कोर्ट एम्प्लाई से लेकर कुछ अधिवक्ता भी शामिल हैं। यही कारण है कि अब अति आवश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई होगी। अर्जेंट मामले में जमानत, सुपुर्दनामा और स्थगन इत्यादि शामिल है। वहीं, 5 वर्ष से अधिक लंबित मामलों की सुनवाई प्रारंभ होगी।
36 हुए डिस्चार्ज, 2044 हैं एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि सोमवार को जिलेभर के 2 हजार 837 लोगों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसमें 342 संक्रमित निकले। वहीं, राहत की बात यह है कि कोरोना की जद में आने के बाद मरीज बनकर उपचार करा रहे हॉस्पिटल से 1 और होम आईसोलेशन से 35 मिलाकर कुल 36 लोग आज पूरी तरह स्वस्थ भी हुए। इस लिहाज से अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 हजार 44 तक जा पहुंचा है।
ऐसे में सावधानी ही बचाव है।