छत्तीसगढ़
डीजे व कलेक्टर ने किया जेल का औचक निरीक्षण
भिलाई-जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसएसपी बद्री नारायण मीणा और न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष ठाकुर ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल के अधीक्षक के साथ मीटिंग ली गई।इस दौरान जेल में पाई गई खामियों एवं अव्यवस्थाओं को दूर करने की नसीहत दी गई। बंदियों के स्वास्थ्य एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जेल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया। निरीक्षण में पुरूष एवं महिला बैरक में जाकर विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों से मुलाकात की गई। बंदियों केा दी जाने वाली भोजन सामग्री की गुणवत्ता देखी गई। इसके बाद डीजे ने कलेक्टर, एसएसपी के साथ बैठक की।