दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़िया मौजूद

दिल्ली के ओखला फेज-2 इलाके में आज भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाड़िया पहुंच गई हैं, जो आग पर काबू पाने के हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं. आग ओखला फेज-2 इलाके की संजय कॉलोनी में लगी है. आग किस वजह से लगी है इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि आग कितनी भयंकर हैं. ये तड़के सवेरे की तस्वीरें हैं.
"We got a call at 2 a.m. about the fire. The fire has been categorised as a medium category fire. No casualties have been reported till now. The reason for the fire will be determined by the Delhi Police. 27 fire tenders are working on the spot," says a fire officer pic.twitter.com/QnnfOAqPGa
— ANI (@ANI) February 7, 2021
वहीं दमकल की गाड़िया पहुंचने के बाद आग बुझाने का काम शुरु किया गया. इन तस्वीरों में देखिए किस तरह सब कुछ जलकर खाक हो गया है.
Delhi: Fire broke out in Sanjay Colony, in Okhla Phase II area
Fire tenders are present at the spot
Visuals from the area pic.twitter.com/eSY3FoQvvk
— ANI (@ANI) February 7, 2021
झुग्गी और कपड़े को गोदाम वाली जगह पर लगी थी आग
शुरुआती इनपुट से पता चला है कि आग रविवार तड़के करीब 2 बजे के करीब लगी थी. वही आधी रात को क्षेत्र में आग की लपटों देखकर इलाके के निवासी हैरान रह गए. जिसके बाद फौरन पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई. दिल्ली अग्निशमन विभाग को पहली कॉल लगभग 2.25 बजे की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि आग एक ऐसे क्षेत्र में लगी थी जहां झुग्गी और कपड़े के गोदाम थे. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 186 अस्थायी घरों और गोदामों को आग वाली जगह से सुरक्षित कर लिया गया है.
30-40 लोगों को किया गया रेस्कयू
आग लगने के दौरान 30-40 लोग बस्तियों के अंदर फंस गए थे उन सभी को रेस्कयू कर लिया गया है, जबकि अन्य को बचाने के प्रयास जारी हैं. वही एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, उसकी भी खोज की जा रही है.
आग में लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा
वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.रविवार तड़के लगी इस आग ने लाखों की संपत्ति और घरों को तबाह कर दिया. एक बार आग के नियंत्रण में आने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नुकसान का अंतिम अनुमान लगाया जाएगा.




