● मारूती ओमिनी कार पर कर रहे थे अवैध शराब का परिवहन….
● आरोपियों से 70 लीटर महुआ शराब और मारूती ओमिनी कार की जप्ती….
● कोसीर पुलिस के हाथ आया मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहा आरोपी…
● 16 लीटर महुआ शराब, पैशन प्रो बाइक की जप्ती, आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर…
रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के कार्रवाई के क्रम में कल दिनांक 04/01/2022 को कोतवाली पुलिस टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई किया गया है । कोतवाली थानाक्षेत्र के इंदिरानगर में दो व्यक्ति कार में महुआ शराब अवैध परिवहन करते पकड़े गये, जिनसे 70 लीटर महुआ शराब और ओमिनी कार की जप्ती की गई है । आरोपियों को आज सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वहीं कोसीर थानाक्षेत्र में बाइक पर महुआ शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 16 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है ।
कल दिनांक 04.01.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की मारूती कार में गोवर्धनपुर की ओर से कुछ अवैध सामग्री परिवहन किया जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा माइनर एक्ट की कार्रवाई में लगे स्टाफ को इंदिरानगर, ढिमरापुर मुख्य मार्ग की ओर नाकेबंदी करने का निर्देश दिया गया । इंदिरानगर में लगे स्टाफ द्वारा रात्रि करीब 20.25 बजे एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी ओमिनी वैन को रोक कर चेक करने पर वाहन में दो व्यक्ति लक्ष्मीप्रसाद महेश वाहन चलाते तथा पीछे की सीट में राजकुमार जाटवर बैठे मिला जिनके वाहन में दो प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था जिसे गवाहों के समक्ष खोलकर चेक करने पर उसमें एक और प्लास्टिक के अंदर महुआ शराब मिला । वाहन चालक लक्ष्मीप्रसाद महेश से पूछताछ करने पर शराब को अवैध बिक्री करने के लिये गोवर्धनपुर की ओर से लाना बताया । आरोपी लक्ष्मीप्रसाद महेश पिता स्व0 डहरूराम महेश उम्र 32 वर्ष व आरोपी राजकुमार जाटवर पिता चिनी लाल जाटवर उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी पूछपारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) का अपराध का घटित करना पाये जाने से आरोपियों के कब्जे में रखी हुई आरोपी कुल 70 लीटर कीमती 21,000/ रूपये, मारूती ओमिनी वैन क्रमांक सीजी 13 एडी -5171 कीमती करीब 2 लाख रूपये को जप्त किया है। आरोपियों को आज सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, उप निरीक्षक मानकुंवर, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, नंदु सारथी, आरक्षक संजीव कुमार पटेल, विनोद शर्मा की विशेष भूमिका रही है ।
कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 04.01.202 को बटाउपाली स्कूल के पास मेन रोड पर आरोपी मोहन कुर्रे पिता उतरा कुर्रे उम्र 32 वर्ष साकिन बरभांठा थाना केडार जिला रायगढ को हीरो फैशन एक्स प्रो मोटर सायकल के पीछे अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी के बैग में 100 नग प्लास्टिक पाऊच शराब (16 बल्क लीटर महुआ शराब) एवं मोटर सायकल CG 13 AH 8679 की जप्ती कर आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक आरती महंत आरक्षक जीतराम लहरे की अहम भूमिका रही है ।