
खरसिया – खरसिया विधानसभा कांग्रेसी युवा नेता जितेश जायसवाल ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के आम लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करे, मास्क अनिवार्य रूप से पहनें,और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे एवं किसी भी प्रकार के लक्षण प्रतीत होने पर अतिशीघ्र कोविड की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कराएं। 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के उम्र के लोगों के लिए भी अब टीका भी उपलब्ध हो चुका है सभी यथाशीघ्र कोविड की वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहें। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बहुत ही चिंताजनक है अतः सभी लोग अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें।अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें व सैनेटाइजर से सैनेटाइज करते रहें। जब भी बाहर निकले तो हमेशा चेहरे पर मास्क लगाएं रखें।



