
✍️ खरसिया से विशेष रिपोर्ट
खरसिया विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला कोहारडीपा में शिक्षक संकट को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला बंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
दरअसल, शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक दिनेश कुमार राठिया का स्थानांतरण युक्तियुक्तकरण आदेश के तहत प्राथमिक शाला गैरसा, विकासखंड धरमजयगढ़ कर दिया गया है। किंतु विद्यालय से उन्हें अब तक औपचारिक रूप से भारमुक्त नहीं किया गया है।
गंभीर समस्या बना “एकल शिक्षकीय” विद्यालय बनने का खतरा
मीडिया को मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में कोहारडीपा शाला में केवल दो शिक्षक पदस्थ हैं। यदि राठिया को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया, तो यह विद्यालय एकल शिक्षकीय बन जाएगा, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं, गैरसा शाला में पहले से चार शिक्षक कार्यरत हैं, ऐसे में वहां अतिरिक्त शिक्षक की कोई आवश्यकता नहीं है।
शासन की नीति के विरुद्ध बताया गया निर्णय
ग्रामीणों ने इस स्थानांतरण को न केवल शासन की युक्तियुक्तकरण नीति के विरुद्ध बताया, बल्कि इसे क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था के साथ अन्याय भी करार दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है, और इस निर्णय से उसी पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
प्रशासन को दी चेतावनी
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि राठिया को यथावत कोहारडीपा में नहीं रखा गया और विद्यालय एकल शिक्षकीय बना, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इसके लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
https://youtu.be/SqF5iY8S1Vc?si=X8XhR9KahSulyCOw
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:
🔹 प्राथमिक शाला कोहारडीपा में शिक्षक की यथावत नियुक्ति
🔹 बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान ना हो, इसकी गारंटी
🔹 स्थानांतरण आदेश पर पुनर्विचार कर नीति अनुसार संशोधन
📌 शासन प्रशासन का पक्ष जानने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया से मोबाइल से संपर्क किया गया परंतु किसी कारण उनसे हमारी टीम का संपर्क नहीं हो पाया। जिससे उनका पक्ष रखा जा नहीं सका…
https://twitter.com/naikg3787/status/1947181217171832859?t=f5w7au2K0ED93FgBfZk3tQ&s=08
अब देखना यह होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर कितना संवेदनशीलता से निर्णय लेता है, या फिर शिक्षक विहीन शिक्षा की कहानी कोहरडीपा में भी दोहराई जाएगी।
📰 आपके क्षेत्र की हर हलचल,सबसे पहले – हमारे साथ।




