खरसिया विकास खण्ड के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न

खरसिया के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण…

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विकास खण्ड खरसिया के लगभग 300 छात्रों को 19 एवं 20 फरवरी को औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान का शैक्षिक भ्रमण कराया गया ।

शिक्षा विभाग से प्राप्त सुचना के आधार पर कार्यालय कलेक्टर एवं राजीव गांधी

जिला शिक्षा मिशन – रायगढ़ द्वारा प्रसारित आदेश के अनुक्रम में विकास खण्ड – खरसिया
के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक
सोंच/अवधारणा के विकास हेतु उन्हें शैक्षिक भ्रमण हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टीआई. खरसिया) ले जाया गया ।

जहाँ आई.टी.आई. – खरसिया में छात्र- छात्राओं ने कोपा सेक्शन (कम्प्युटर ऑपरेटिंग एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), फीडर, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई एवं कढ़ाई तकनीक, स्मार्ट क्लास रूम एवं अन्य तकनीकी मशीनों को बहुत रूची के साथ छात्र छात्राओं ने देखा।

आई.टी.आई. खरसिया के प्रभारी प्राचार्य उत्तम नायक ने तकनीकि शिक्षा को जीवन में अत्यवाश्यक एवं रोजगारमूलक बताया।

आईटी.आई. खरसिया के सभी तकनीकि शिक्षक एवं प्रशिक्षण अधिकारियों ने बारी – बारी से

सभी छात्र – छात्राआ को अपने ट्रेड से सम्बंधित विधा के बारे मे विस्तार से बताया।
बी.आर.सी.सी. खरसिया ने बच्चो मे तकनीकि शिक्षा के प्रति रूचि जगाने एवं भविष्य मे तकनीकि शिक्षा की ओर बच्चों को उन्मुख करने के लिए इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी बताया है।




