जहां दो व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाते एवं बिक्री के लिए रखे हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति अपना नाम अश्वनी सिदार पिता बउला सिदार उम्र् 25 वर्ष सा- केरमेली थाना डोंगरीपाली तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम निरंजन बरिहा पिता गौरव बरिहा उम्र् 24 वर्ष सा. ग्राम लोटीपाली थाना भठली जिला बरगढ ओडिसा का रहने वाला बताया जिनके से एक मोटर ट्यूब में भरा करीबन 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 3,000 रूपये एवं एक सिल्वर का गंज किमती करीबन 1000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पुसौर पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2022 को मुखबिर सूचना पर ग्राम टपरदा के पुजारी खेत में दबिश दिया गया, पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति शराब बना रहे हैं । पुलिस की दबिश दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा, मौक पर जेठुराम खुंटे पिता स्व0 मालिक राम खुटे उम्र 60 वर्ष, रोहित सारथी पिता स्व0 उज्जवल सारथी उम्र 50 वर्ष दोनो निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों द्वारा मौके से सुन्दरलाल सारथी पिता स्व0 उज्जवल सारथी निवासी टपरदा को 10 लीटर महुआ शराब लेकर भागना बताया । तीनों आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।