ख़बरें जरा हटकरविविध खबरें
पूर्वी हवाओं ने बदल मौसम का मिजाज, बढ़ने लगी ठण्ड…
रायपुर – छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही दिन का तापमान सामान्य से नीचे होने लगा है। जबकि कुछ क्षेत्रों में रात का पारा सामान्य से कुछ ज्यादा है। बढ़ती ठंड से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है। अभी ठंड और बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड में और बढ़ोतरी होगी। अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। 19 से 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की प्रबल संभावना है।