देश /विदेशविविध खबरें

18 आईपीएस अफसरों के तबादले ,लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने बदले 11 जिलों के एसपी…

 

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी यूपी योगी सरकार ने 11 जिलों के एसपी बदल दिए। हाल ही में पदस्थ किए गए IPS अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गई। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकर ने 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित 18 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए। गुरुवार को जारी तबादला सूची में बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, बदायूं, चित्रकूट व श्रावस्ती के एसपी बदले गए हैं। जबकि, कानपुर आईजी और झांसी-वाराणसी में नए डीआईजी की भी पदस्थ किए गए हैं। डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज, डॉ. ओम प्रकाश सिंह वाराणसी और जोगेंद्र कुमार को कानपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। IPS अपर्णा रजत कौशिक कासगंज की एसपी बनाई गई हैं।

प्रशांत IG EOW, अखिलेश DIG ACO बनाए गए

यूपी सरकार ने हाल में ही पदोन्नत किए गए अधिकारियों को भी नई जगह तैनात किया है। 2000 बैच के IPS अधिकारी प्रशांत द्वितीय पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं।  जोगेंद्र प्रसाद आईजी कानपुर रेंज और अखिलेश चौरसिया डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) की जिम्मेदारी सौंपी है।

अभिषेक रायबरेली एसपी, प्राची सिंह सिद्धार्थनगर एसपी

प्रशांत वर्मा एसपी रेलवे लखनऊ बनाए गए हैं। अभिषेक अग्रवाल एसपी रायबरेली और प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर बनाई गईं। वृंदा शुक्ला एसपी बहराइच, सौरभ दीक्षित फिरोजाबाद और आलोक प्रियदर्शी एसपी बदायूं बनाए गए हैं। अरुण सिंह एसपी चित्रकूट और घनश्याम को श्रावस्ती का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

एस आनंद DIG STF, ओम प्रकाश वाराणसी DIG

 अलीगढ़ एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को प्रमोशन के बाद पहली तैनाती मिली है। डीआईजी झांसी परिक्षेत्र, एस आनंद को पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ और ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र की मिली जिम्मेदारी मिली है। तबादलों के क्रम में देवरंजन वर्मा को बलिया जिले का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!