छत्तीसगढ़रायगढ़

मनरेगा के राज्य कार्यालय के सांख्यिकी अधिकारी ने जिले के विभिन्न पंचायतों का किया निरीक्षण

रायगढ़ – पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के राज्य कार्यालय से आकाश धर दिवान, सांख्यिकी अधिकारी मनरेगा सेल रायपुर के द्वारा सारंगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कपरतुंगा में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमे खाद-बीज संग्रहण केन्द्र, चबूतरा निर्माण कार्य, मंडी परिसर समतलीकरण कार्य, डबरी निर्माण, गौठान में वर्मी शेड, सामुदायिक पशु शेड का निरीक्षण किया गया।

साथ में गुड गवर्नेंस के तहत ग्राम पंचायत में संधारित 7 पंजी, मेट रजिस्टर, निरीक्षण पंजी, मानक सूचना बोर्ड निर्माण, श्रमिकों के लिए आवश्यक पानी, मेडिकल किट, छाया की व्यवस्था का अवलोकन किया गया एवं मनरेगा मजदूरों से समय पर भुगतान होने के संबंध में जानकारी लिया गया। मनरेगा योजना में रियल टाइम ट्रैकिंग एप्स एरिया ऑफिसर एप्स के संबंध में जनपद के सभी स्टाफ को विस्तृत जानकारी देकर सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी क्रम में श्री दीवान द्वारा जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत केनसरा के नया तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य के निरीक्षण के दौरान सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट से कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई।

कार्यस्थल पर उपस्थित मितानिन से मजदूरों को दी जाने वाली मेडिकल सुविधा (दवाईयों) के संबंध में जानकारी ली गई। कार्यस्थल पर उपस्थित मजदूरों से कार्य एवं मजदूरी भुगतान के संबंध में चर्चा की गई तथा ग्राम पंचायत में संधारित 07 पंजी का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर सूचना पटल का निर्माण किये जाने हेतु ग्राम पंचायत एजेंसी को निर्देशित किया गया व गौठान एवं चारागाह में निर्मित संरचनाओं (सीपीटी, वैट, पशु शेड, कोटना, पानी टंकी, चबूतरा ,अंजोला टैंक, शौचालय, सोलर पैनल एवं वर्मी टांका) का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली गई एवं गोधन योजनान्तर्गत वर्मी खाद उत्पादन कार्य कर रही स्व-सहायता समूह की महिलाओं से खाद निर्माण की प्रक्रिया एवं उक्त कार्य से हुये लाभ के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

तत्पश्चात मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य भौतिक रुप से पूर्ण पाया गया जिसमें स्वीकृत राशि, मजदूरी तथा सामग्री घटक तथा निर्मित परिसम्पत्ति के उपयोग के संबंध में जानकारी ली गई एवं चेक डेम निर्माण कार्य उक्त कार्य नरवा योजनान्तर्गत चयनित नरवा में मनरेगा तथा जल संसाधन विभाग के अभिसरण से स्वीकृत एवं निर्मित किया गया है। नरवा चयन करने तथा नरवा डीपीआर मे सम्मिलित किये गये कार्यो के संबंध मे तकनीकी सहायक से चर्चा की गई। चेक डेम निर्माण कार्य से हुये लाभ, सिंचित क्षेत्र में हुई वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई एवं उक्त कार्य की सफलता की कहानी तैयार कर राज्य कार्यालय को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत पोरथ गौठान निर्माण कार्य गौठान में निर्मित संरचनाओ (पशु शेड,एस.एच.जी.शेड,वर्मी टांका पानी टंकी,कोटना निर्माण ) का निरीक्षण कर अतिश्रीघ पूर्ण करने का निर्देश उन्होंने दिया। गोधन योजनांतर्गत वर्मी खाद उत्पादन कार्य के लिए महिला मेट एवं स्व- सहायता समूह की महिलाओं से खाद निर्माण एवं अन्य महिला समूहों को गोठान से जोडऩे एव गोठान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। चारागाह हेतु सी.पी.टी. निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य के निरीक्षण के दौरान सरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं मेट के कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई तथा कार्य स्थल पर उपस्थित मितानिन से मजदूरों को दी जाने वाली मेडिकल सुविधा(दवाइयों) के संबध में जानकारी ली गई। कार्यस्थल पर उपस्थित मजदूरों से कार्य एवं मजदूरी भुगतान के संबंध में चर्चा की गई तथा ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड एवं संधारित 07 पंजी का निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर सूचना पटल पाया गया। एरिया ऑफिसर एप के बारे में जानकारी देकर इस एप के माध्यम से अधिकत्तर कार्यो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा, तकनीकी समन्वयक आशुतोष श्रीवास्तव, संबंधित जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!