
खरसिया । छत्तीसगढ़ शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल आज गुरुवार को खरसिया विकासखंड के आदर्श गौठान चपले सहित अन्य कार्यक्रमों में ग्राम सेंद्रीपाली, दर्रामुड़ा पहुंचे।
छत्तीसगढ़ शासन की नरवा घुरवा बाड़ी कार्यक्रम के तहत आदर्श ग्राम में किए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए
महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं से उनके उपलब्धि के साथ कार्य में हो रही परेशानियों से रूबरू होते हुए उनके निराकरण के उपाय भी सुझाए और

प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा जन हीत मे किए जा रहे गरीब किसान मजदूर महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों का बखान करते हुए शासन की भूरी भूरी प्रशंसा किए ।

उन्होंने मरार पटेल समाज के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सह सचिव मुकेश पटेल के बड़े पिता जी स्व. गोरेलाल पटेल के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल ने दिवंगत गोरेलाल पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


अजय पटेल, टेकलाल पटेल, लव पटेल, कुश पटेल, साहेब लाल पटेल, कृष्णा पटेल, देव प्रसाद पटेल, हिंदू लाल पटेल, पितांबर पटेल उमेश पटेल, कार्तिक राम पटेल, डेबिट पटेल पुरुषोत्तम पटेल, शशी पटेल, हरीलाल पटेल दिनेश पटेल, सहित मरार पटेल समाज के सदस्य, आदि उपस्थित थे।






