
खरसिया – अन्य दिनों की भांति काम करने खरसिया आया हुआ था वापसी के दौरान देखा कि साइकिल पंचर हो गया है और अंधेरा भी हो चुका है तो घर जाना संभव नहीं हो पा रहा था ट्रेन से जाने के लिए पहुंचा और हादसे का शिकार हो…

आज 12 दिसंबर को खरसिया रेलवे स्टेशन प्लेटफोर्म नंबर 2 में उस वक़्त हडकंप मच गया, जब रायगढ़ की ओर जाने वाली गोंदिया झारसुगड़ा पैसेंजर में एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए, प्लेटफार्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही की युवक पटरी के नीचे नही आया।

वही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व जीआरपी को मिली तो तत्काल प्लेटफार्म नंबर 2 प्रधान.आरक्षक महेंद्र खरे, शंकर सिंह तथा आरक्षक साबील चंद्रा पहुंचे, जहाँ घायल को उठाकर सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया. जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार किया गया तथा पुलिस ने इसकी सुचना परिजनों को दे दी है.

वही घायल का नाम जगन्नाथ डनसेना, निवासी – छोटे डुमरपाली, उम्र – 40 वर्ष बताया गया है.




