
रायगढ़ में कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड को गोली मारकर लाखों की लूट की वारदात, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मंत्री उमेश पटेल

रायगढ़। रायगढ़ में कैश वैन में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर इस लूट की लूट की गई है।

अज्ञात आरोपियों ने कैश वैन के गार्ड को भी गोली मारी है। गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लूट की राशि का अब तक पता नहीं चल पाया है। आजाद चौक किरोड़ीमल नगर इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घटनास्थल किरोड़ीमल नगर पहुंचकर लोगों से किए बात…
सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी कैद हो गए हैं। बाइक सवार दो नकाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कैश वैन एटीएम में पैसा जमा करने पहुंचा था तभी आरोपियों ने पहले ड्राइवर को गोली मारी फिर गार्ड पर फायरिंग कर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। बहरहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।




