खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

चोर चोरी की मशरूका को छोड़ हुए 9-2-11…

चोर चोरी की मशरूका को छोड़ हुए 9-2-11…

बीते कुछ दिनों से खरसिया क्षेत्र ही नहीं आस-पास के जिलों में हो रही लगातार चोरी ने पुलिस महकमे का नींद 9-2-11 कर दिया है. एक के बाद सिलसिलेवार हो रही चोरी से क्षेत्र में रहवासियों को भी चौकन्ना रहने कि आवश्यकता है .

वही बीते दिनों हुए चोरी की पतासाजी में जिला, चौकी, थाना व साइबर की टीम दिन रात सुलझाने मे जुटी हुई थी नगर छोड़ खरसिया धरमजयगढ़ रेलवे लाईन किनारे के ग्राम से जानकारी मिला की बीते रात्रि ग्राम केनाभांठा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को घर मे 12 व्यक्तियों के मौजूदगी के उपरांत चोरी को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी अनुसार सुबह खरसिया पुलिस को सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम केनाभांठा खरसिया धर्मजयगढ़ रेल लाइन किनारे स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया है. सुचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू व चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे, साइबरसेल के दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ विवेचना दरम्यान पता चला की चोरों ने घर के पूजा कमरे में रखे एक अलमारी को ही उठा ले गए हैं. चोरी हुए
मकान आसपास की तलाशी ली गई तो मकान से लगभग 300 मीटर की दुरी पर चोरी कर ले गए अलमारी मिला, वही कुछ देर बाद स्निफर डॉग की टीम भी घटना स्थल पहुँच गई तथा घटना की जांच में जुट गई.

घटना की सघन जांच दौरान पता चला की घर से 300 मीटर दूर चोरी गए अलमारी के पास ही नगदी रकम, सोने चांदी के जेवर व अन्य चोरी गए मरूका बरामद कर लिए गए हैं.

चोर चोरी करके ले गया…

दुजबाई चौहान/श्याम लाल आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर केनाभाठा में काम करती हूं बीते रात्रि लगभग 10-30 बजे खाना खाकर अपने बितर में सो गयी थी बगल वाले एक कमरे में मेरा भाई पदुम लाल अपने परिवार सहित तथा दुसरे कमरे में भाई ढालू राम चौहान अपने परिवार सहित सो रहे थे तथा एक कमरे में मेरी मां सुतली बाई तथा बच्चे लोग सोये हुए थे सुबह लगभग 05-30 बजे मेरे भाई पदुम लाल की पत्नि फुलेश्वरी चौहान जगी और परिवार वालो को जगा कर बतायी कि घर में चोरी हो गया हे दरवाजा में कोई गिरमिट लगा कर छेद किया है खिडकी तरफ लगे मच्छर वाले जाली को हटाने का प्रयास किया गया पीछे वाला दरवाजा खुला था उसमें से कोई चोर घर में प्रवेश कर पुजा रूम में रखे पुराने आलमारी को उठाकर ले गया है तब हम लोग आसपास तलाश किये और देखे घर के शोभा में एक पत्थर तथा दरवाजा के पास दो पत्थर रखा हुआ था डालू राम चौहान जिस कमरे में सोये थे उसके सिटकिनी को बाहर से बंद किया हुआ था हमारा आलमारी घर से पीछे लगभग 200 मीटर की दुरी में रेल्वे लाइ्रन के किनारे खेत में खुला हुआ सामान कपडे बिखरा हुआ पडा था। आलमारी में मेरे नगदी 230000 रूपयें सभी नोट 500-500 रूपये के थे जिसे दो बैंग में रखी थी मेरे सोने का 12 ग्राम पुराना चार सुतला माला, वजन करीब 12 ग्राम कीमती 30000 रूपये सोने का दो टाप्स 12 ग्राम, कीमती 30000 रूपये सोने का छोटा छोटा फुल्ली कीमती 500 रूपये चांदी के चांबी छल्ला वजन 30 ग्राम कीमती 1000 रूपये चांदी के एक छोटा प्लेट एक सिक्का , एक छोआ लोटा वजन करीब 10 तोला कीमती 5000 रूपये एवं मेरे बडी बहन चंदा चौहान की लडकी उर्मिला चौहान का सोने का एक जोड छुमका 10 ग्राम कीमती 30000 रूपये सोने का एक नथनी कीमती 1000 रू. सोने का मांग मोती वजन करीब 05 ग्राम कीमती 15000 रूपये चांदी एक बेनीफुल वजन करीब 30 ग्राम कीमती 1000 रूपये चांदी का हाफ करधन वजन 50 ग्राम 5 तोला कीमती 1500 रूपये चांदी का एक बच्चे का करधन, एक जोड पायल, बिछिया,चांदी का एक जोड लच्छा लगभग 22 तोला कीमती 5500 रूपये लगभग को कोई चोर चोरी करके ले गया है घर के बगल में हमारे ही घर का पुराना एक सब्बल एक डण्डा को दरवाजा के बाहर तथा खिडकी तरफ एक डण्डा तथा एक क्रिकेट के बेट का टिका कर रखे हुए है नगदी रकम 230000 रूपये सोने एवं चांदी के जेवर मुल्य 125500 रूपये कुल रकम 355500 रूपये को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।कुछ संदिग्धों से भी पूछतांछ की जा रही है…

क्षेत्र मे कानाफूसी हो रही है कि जिस तरह क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां हो रही है, उक्त चोरियां से यह चोरी अलग है, जिसमे चोरों ने अलमारी में रखे अधिकांश कीमती सामान छोड़कर 9-2-11 हो गए हैं, कयास लगाया जा रहा है, क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से कही यह सोंची समझी साजिश तो नही…

पुलिस जल्द आरोपियो को सलाखों तक पहुचाने मे हो सफल… बहरहाल मामला चोरी,भय दोहन जो भी हो खरसिया पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं …

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!