जांजगीर – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बुधवर को नगर पालिका सक्ती के समीप ग्राम डोंगिया में मां मड़वारानी सब्जी मंडी परिसर का उद्घाटन किया। डॉ महंत ने कहा कि सब्जी मंडी के समुचित विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सबसे उत्कृष्ट मॉडल का अनुकरण किया जाएगा। इस सब्जी मंडी के शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सब्जी बेचने और खरीदने वाले दोनों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सक्ती नगर पालिका की बहुत प्रतीक्षित सब्जी मंडी की मांग आज पूरी हुई है। इसके समुचित विकास के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ महंत ने कहा कि नवगठित सक्ती जिला गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसका राजपत्र में प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सक्ती जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले के विकास के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर का बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है। तीसरी लहर की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सुरक्षा को अपने व्यवहार में अवश्य शामिल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का सामना करने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होना चाहिए। इसके लिए जैविक पद्धति से उगाए गए फल-सब्जी का उपयोग करना हम सब के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि अपने निवास परिसर में उपलब्ध भूमि में भी जैविक पद्धति से उगाये गए फल-सब्जी का उपयोग करें। यह हमारे शरीर के लिए लाभदायक है।
इस अवसर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, दादू जयसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, पुष्पा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।