कलेक्टर भीम सिंह ,महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह व महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने आज पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी मौजूद रही। पोषण अभियान अंतर्गत 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत यह पोषण रथ पूरे जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पोषण पर जागरूकता प्रसार के साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा। उल्लेखनीय है कि पोषण पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत विभिन्न उद्देश्य निर्धारित किये गये है जिसके आधार पर गतिविधियां संचालित की जायेगी। जिसके अंतर्गत पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा दिये जाने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में औषधि/फलदार पौधों का रोपण किया जायेगा।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने व पोषण संबंधी विषयों पर जागरूकता पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत कुपोषण का दुष्प्रभाव, पोषण वाटिका निर्माण, खाद्य वानिकी, मध्यम कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन तथा उपचार के संबंध में जानकारी दी जायेगी।




