खाद्य विभाग की टीम ने 52 क्विंटल अवैध धान जब्त किया
सुकमा-ओड़ीसा सीमा के पास स्थित गांव पुसपाल एवं जांगरपाल में अवैध धान भण्डारण की शिकायत मिली। जिसके बाद मण्डी सचिव, पटवारी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। निरीक्षण में पुसपाल निवासी दीपक सिंह के घर पर 115 बोरी लगभग 52 क्विंटल धान पाया गया। पुछताछ पर संबंधित व्यक्ति ने बताया कि धान का क्रय फुटकर बाजार से किया है लेकिन उसके पास किसी प्रकार का मान्य दस्तावेज, मण्डी लायसेंस आदि मिला। जिसके बाद संयुक्त टीम ने धान की जब्ती का प्रकरण बनाया और मण्डी एक्ट के तहत संबंधित व्यक्तियों पर जाँच की कारवाई की जा रही है। वहीं जांगरपाल में आसमन के घर पर 30 बोरी अवैध धान का भण्डारण पाया गया, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के कारण बिचौलियों पड़ोसी राज्य के धान को खपाने की प्रयास किया जाता है। बिचौलियों की ऐसे प्रयासों को असफल करने के लिए सुकमा जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।