
किसानों को राहत देने के लिए होगा हर संभव उपाय ….

मुआवजा प्रकरण बनाने अधिकारियों को निर्देश….
अपने अपनों पर आई विपदा काल में खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री दिन रात जुटे हुए हैं महानदी के उफान के चपेट में आए गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं।

बाढ़ से प्रभावित जनों के समस्याओं से रू-ब-रू हो समाधान करने हेतु प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एसडीएम उर्वशा, अपर कलेक्टर कुरुवंशी, सीईओ व तहसीलदार पुसौर को निर्देशित करते हुए तत्काल पीड़ितों को राहत सामग्री तथा उनके घरों में जो नुकसान हुआ है उसकी मुआवजा की प्रक्रिया को जल्दी ही पुरा करने के लिए निर्देशित किया।

विगत 03 दिवस से भारी बारिश के चलते महानदी में आई बाढ़ के कारण आसपास के 30 ग्राम जो नदी के 05 किलोमीटर का रेडियस में फैले हुए हैं वहां पानी पूरी तरीके से घुसकर घर परिवारों को तबाह कर चुका है। खेत में लगे धान की फसल अनुमानित 800 एकड़ फसल लगभग बर्बाद हो चुके हैं। विदित हो कि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विगत 29 अगस्त को रात्रि में रायपुर से नंदेली जब लौट रहे थे महानदी बाढ़ से प्रभावित अपने अपनो से मुलाकात करने हेतु रात को 10:30 बजे ही उनके पास उफनती नदी में नाव में उन्होंने नदी पार किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके सुख-दुख के भागी बने ।
30 अगस्त को प्रातः से ही मंत्री उमेश पटेल बाढ़ पीड़ित गांवों में सघन दौरा कर लोगों से मिले और बाढ़ से हुए धन-जन की क्षति का अवलोकन किये ।

मंत्री उमेश पटेल ग्राम बारडोली, सिंगपुरी, रायपाली , नवापारा ब, जिलाड़ी , सिलाड़ी, खपरापाली, बुनगा शिविर तथा अन्य गांव के बाढ़ पीड़ितों से रू-ब-रू होते हुए उनके समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया उनके साथ आज वरिष्ठ नेता दीलीप पाण्डेय, युवा नेता पुसौर नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईत, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशील भाई उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा दीपक अग्रवाल, युवा नेता रवि पांडेय भी भ्रमण में रहे।

◆ किसानों को दिया जाएगा राहत :- बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा करते हुए मंत्री उमेश पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल बीमा की राशि भुगतान करने हेतु आवश्यक प्रपत्र तैयार करें तथा जो किसान ठेका रेग अधिया में जमीन लेकर कृषि कार्य कर रहे हैं वे भी वास्तविक भूस्वामी से सहमति लेकर फसल क्षति का मुआवजा प्राप्त कर सकें इसकी भी व्यवस्था की जाए….



