कृषि विज्ञान केंद्र ने ब्रेहबेड़ा में मनाया विश्व मृदा दिवस…
नारायणपुर -कृषि विज्ञान केन्द्र ने ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा में विश्व मृदा दिवस हर्षाेल्लास से मनाया। इस दिवस को मनाने का उदेश्य किसानो और आम लोगों को मिट्टी की महत्ता के बारे में जागरूक करना है। विश्व के बहुत बहुत बड़े भाग में उपजाऊ मिट्टी बंजर और किसानो द्वारा ज्यादा रसायनिक उर्वरकों और कीटनाशी दवाइओं का इस्तेमाल करने से मिट्टी के जैविक गुणों में कमी आने के कारण इसकी उपजाऊ क्षमता में गिरावट आ रही है और यह प्रदूषण का भी शिकार हो रही है। इसलिए किसानो और आम जनता को इसकी सुरक्षा के लिए जागरूक करने की जरूरत है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रति वर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाने का फैसला लिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच सुदनू दुग्गा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान किसानों को मिट्टी की उर्वरता को टिकाऊ बनाये रखने एवं मिट्टी प्रदूषण के दुष्प्रभाव से संबंधित विभिन्न वीडियो का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात केविके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि में मृदा के महत्व एवं इसके संरक्षण के बारे में किसानों से चर्चा की। मुख्य अतिथि ने किसानों को गोंडी में संबोधित करते हुए सभी को विश्व मृदा दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर केविके के वैज्ञानिक मनीष वर्मा एवं उत्तम दीवान सहित बड़ी मात्रा में ग्राम के महिला एवं पुरुष किसान सम्मिलित हुए।