छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित

कोरिया – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया ने नगरीय निकाय निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया है। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े स्वयं अध्यक्ष होंगे। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी संगीता लकड़ा सदस्य सचिव तथा ई-डिस्ट्रीक मैनेजर राकेश कुमार सदस्य सोशल मीडिया एक्सपर्ट एवं भारत संचार निगम लिमिटेड मनेन्द्रगढ के सहायक प्रबंधक हेमंत अग्रवाल, दैनिक पत्रिका समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ योगेश चन्द्रा सदस्य होंगे। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ने संभावित पेड न्यूज के प्रारंभिक मामला पाए जाने पर उसकी जांच करेगी तथा पेड न्यूज का मामला पाये जाने पर मीडिया की प्रचलित विज्ञापन दर के आधार पर व्यय का आंकलन कर संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के हिसाब में जोडे जाने के लिए प्रस्ताव रखेगी। समिति द्वारा समाचार पत्र, संदिग्ध पेड न्यूज का मामला जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी के पास भेजी जायेगी। एमसीएमसी ने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा समिति दूरदर्शन एवं केबल नेटवर्कों पर राजनैतिक विज्ञापनों की जांच के लिए निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता के लागू रहने की अवधि के दौरान नगरीय निकाय के आम निर्वाचन से जुड़े राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों तथा अन्य व्यक्तियों के विज्ञापनों की पूर्व प्रसारण संवीक्षा के लिए आवेदनों का निपटारा करेगी। समिति से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन जिला जनसंपर्क अधिकारी करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!