खरसिया। क्षेत्र के 32 वर्ष युवक निवासी ग्राम बरपाली थाना घरघोडा जिला रायगढ़ छ.ग. हा.मु ग्राम बांसमुडा थाना खरसिया जिला रायगढ़ छ.ग. का निवासी होना बताया तथा वेदान्ता पावर प्लांट में एन.जी. एस.एल कोट्रेक्टर के अधिनस्थ अरविंद इंजिनियरिंग वर्क्स में असिस्टेंट एच.आर के पद पर काम करने वाले युवक के साथ अपहरण,मारपीट और ऑनलाइन उगाही का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने खरसिया थाना में आवेदन देकर अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काम से घर लौटते समय खरसिया–रायगढ़ चौक के पास उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कॉलर ने स्वयं को अनीष (बदला हुआ नाम तथाकथित आरोपित) बताते हुए मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि मौके पर पहुंचते ही सफेद बोलेरो में मौजूद चार लोगों ने उन्हें जबरन वाहन में बैठाकर 15–20 किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले गए।
कि जंगल में आरोपियों ने उन्हें हथियारनुमा वस्तु से धमकाते हुए मारपीट की और “कंपनी में बिना ‘खर्चा’ दिए काम नहीं करने दिया जाता” कहते हुए दबाव बनाया। पीड़ित का मोबाइल छीनकर आरोपियों ने कथित रूप से Google Pay का पासवर्ड हासिल किया और उसके खाते से 19,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफ़र कर लिए।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने 50,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की और कंपनी के एक अन्य साथी से 10,000 रुपये मंगाने का दबाव भी बनाया। पैसा नहीं मिलने पर कथित रूप से जबरन एक वीडियो बनवाकर और धमकियां दी गईं।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपीत लगातार यह दावा करते रहे कि “हमारी हर जगह सेटिंग है,मेरा भाई टीआई है”, जिससे वे भयभीत होकर घटना को तुरंत किसी को नहीं बता सके।
परिवार से चर्चा के बाद पीड़ित ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध खरसिया थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।जिसपर धारा 140(3),309(4).3 (5) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपित व उसके साथियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया…
शिकायत की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



