गोधन न्याय योजना के तहत जनपद पंचायतों में आयोजित की जाएगी बैठक
गौठानों में संचालित सभी कार्य और पैरादान संग्रहण की समीक्षा के लिए
धमतरी – गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में सुव्यवस्थित गोबर खरीदी, वर्मी विक्रय की स्थिति,गौठानों के लिए तैयार कार्ययाजना अनुसार आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन की स्थिति सहित पैरादान संग्रहण की समीक्षा के लिए छः से 10 दिसम्बर तक जनपद पंचायतां में बैठक आहूत की गई है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संबंधित विकासखण्ड के गौठान क्लस्टर नोडल अधिकारी, गौठान नोडल अधिकारी, कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला उपस्थित रहेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया से मिली जानकारी के मुताबिक छः दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष धमतरी में बैठक रखी गई है। इसी तरह आठ दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे से जनपद पंचायत कुरूद और दोपहर तीन बजे से जनपद पंचायत मगरलोड तथा 10 दिसम्बर को सुबह 11:00 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष नगरी में बैठक आयोजित की गई है।