
खरसिया। आज खरसिया में न्यायिक मजिस्ट्रेट दीप्ति बरवा व अधिकवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन पर उन्हें याद किया। वही तहसील में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया गया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

बार के अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता समाज के लिए गौरव की बात है कि देश का प्रथम राष्ट्रपति अधिवक्ता समाज का रहा। उन्होंने घोषणा किया कि बार एसोसिएशन में हर वर्ष तीन दिसंबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट दीप्ति बरवा,न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजूषा टोप्पो अधिवक्ता संघ खरसिया के अध्य्क्ष भोगी लाल यादव उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद शेख सचिव राजेन्द्र डनसेना,परीक्षित राठौर,युगल वैष्णव,हरिशंकर राठौर,रामखिलावन जायसवाल, विजय डनसेना,सुमीत रावलानी,नारायण साहू,विकास महंत,अनिता पटेल,अरुण अरोरा एवम अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।




